What is default filename in notepad editor?

Notepad एक text editor सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग हम टेक्स्ट को  लिखने और आवश्यकता पड़ने पर उसमें सुधार करने के लिए उपयोग करते हैं। नोटपैड एक फ्री और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जो हमारे कंप्यूटर में पहले से इंस्टॉल्ड रहता है। हम इसमें किसी भी text को लिखकर सेव कर सकते हैं। और आवश्यकता पड़ने पर कॉपी पेस्ट भी कर सकते हैं।

 Notepad का default file name- UNTITLED होता है।  आप file name को अपनी इच्छा अनुसार रख सकते हैं बस आपको UNTITLED के स्थान पर अपने फाइल का नाम देना है और फिर सेव कर देना है।

 मुझे आशा है कि आपको न्यू फाइल सेव करना आता ही होगा  अगर आपको फाइल सेव करने में जरा सा भी कंफ्यूजन हो तो आप इसे पढ़ सकते हैं।

Notepad Complete Guide

 Text file का extension .txt होता है।

Read Also: Make a simple Calculator Using Notepad

Comments

You are welcome to share your ideas with us in comments!