How to Make a Killer Website Even if You're an Absolute Beginner (in 10 minutes)

हमारे इस ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है आज हम बात करेंगे कि वेबसाइट क्या होता है और हम अपने लिए एक किलर वेबसाइट कैसे बना सकते हैं How to Make a Killer Website. 


आजकल के इस युग में हम सभी को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए किसी ने किसी वेबसाइट की आवश्यकता पड़ती ही है आज का समय पहले से बहुत ही एडवांस हो गया है अगर हमें अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना है तो हमें डिजिटल दुनिया में कदम रखना होगा। अगर आप सीखना चाहते हैं-


How to Make a Killer Website
How to Make a Killer Website


Covered Queries-
how to create my own blog free | how to make a website using blogger | how to create a blog website using wordpress | how to create a blog for students | how to make a personal blog website | how to make a blogging website for free | how can i create my own blog for free | how to make a blogspot website free | how to create a blog website using wordpress | create a free blog and earn money | how to make a blog and earn money | how to create a blog and earn money | how can i create a free blog and make money...


अगर आप वेबसाइट या ब्लॉग उनके बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते और जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं यहां पर आपको वेबसाइट से जुड़ी हर बातें बताई जाएंगी जैसे कि आप एक बहुत ही बढ़िया वेबसाइट कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं create website in few minutes. और आप अपनी इच्छा के अनुसार या तो आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं या फिर एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाना चाहते हैं।

वेबसाइट बनाने के लिए कई सारे प्लेटफार्म अवेलेबल हैं कुछ प्लेटफार्म बिल्कुल ही फ्री हैं तथा कुछ प्लेटफार्म मैं आपको कुछ पैसे खर्च करके एक बढ़िया वेबसाइट तैयार की जा सकती है सबसे पहले हम बात करेंगे फ्री प्लेटफार्म की जहां से आप अपने लिए एक बढ़िया वेबसाइट बना सकते हैं।

और इसके साथ साथ आप यह भी जानेंगे की ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते हैं। how to create a blog and earn money, create a free blog and earn money, how to make a blog and earn money, how can i create a free blog and make money.

How to make a blogging website for free

ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाने से पहले आपको यह जानना होगा कि ब्लॉगिंग किसे कहते हैं।

What is blogging

ब्लॉगिंग एक प्रकार की कला है जिसमें ब्लॉकर्स अपनी blog sites पर अच्छी अच्छी जानकारियां लिखकर शेयर करते हैं जिसे ब्लॉग राइटिंग blog writing कहते हैं।
blogging करने के लिए आपको किसी भी किसी भी तरह की qualification की जरूरत नहीं पड़ती आप घर बैठे blogging की शुरुआत कर सकते हैं।

अगर आप लॉग इन करना चाहते हैं तो आपके अंदर passion होना चाहिए क्योंकि ब्लॉक शेयरिंग करने के लिए आपके अंदर passion का होना बहुत ही जरूरी है` और साथ ही साथ passions भी होना चाहिए तभी आप लोग इनकी करियर में success हो सकते हैं।

अगर आप एक स्टूडेंट है और blogging करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल कर सकते हैं।
अगर आप blogging की फील्ड में शुरुआत करना चाहते हैं और आप beginner हैं तो आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है आप इन प्लेटफार्म से फ्री में ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं।

Best Blogging Platform | Best Blogging Website Builder

    1. Blogger.com

 ब्लॉगर गूगल का एक free blog website plateform है जहां से आप बिल्कुल फ्री में blogging की शुरुआत कर सकते हैं। डॉगी के लिए blogger.com बहुत ही पॉपुलर है और आप इस पर शुरुआत कर सकते हैं।

 

google-blogger
blogger.com

Queries- how to make a blogger website | how to make a blogging website | how to make a blog on a website | how to make a website on blogger | how to make a website with blogger | how to make a website using blogger

starting a blog | blogging for beginners
गूगल पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको गूगल पर टाइप करना है blogger.com.

इसके बाद enter press कर दे रहा है इंटर प्रेस करने के बाद आपके सामने गूगल रिजल्ट्स दिखाई देंगे। जिसमें आपको सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना होगा तो क्लिक करने के बाद आप लोगों की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।


google-blogger
 

लैंडिंग पेज पर पहुंचने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का page होगा। आगे बढ़ने से पहले यदि आपके पास अपनी ईमेल आईडी नहीं है तो आप अपनी ईमेल आईडी बना लीजिए । 

Read Also- Email id kaise banaye in hindi | Gmail id

अगर आपकी मेल आईडी पहले से बनी हुई है तो आप create your blog पर क्लिक करेंगे। जैसा की चित्र में दिखाया गया है।

blogger.com
blogger.com landing page

इसके बाद आपसे आपके ब्लॉग का नाम पूछा जाता है आप अपने अनुसार अपने blog का नाम रखें इसके बाद Next पर क्लिक करें।

choose blog name
choose blog name

ब्लॉग का नाम देने के बाद आपको ब्लॉग का रखना है यूआरएल बिल्कुल यूनिक होना चाहिए।

choose blog URL
choose blog URL

 

ब्लॉक का विवरण देने के बाद आपको save पर क्लिक कर देना है।
आपके सामने ब्लॉगर का डैशबोर्ड खुल जाएगा।
अब आप इस free blogging platform में blog writing स्टार्ट कर सकते हैं।

ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की hosting की खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती blogger खुद ही अपना hosting प्रोवाइड करता है वह भी बिल्कुल फ्री में।


        2. Wix.com


                                 Wix.com भी एक free best blogging website builder है  जिसमें आप फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं। आपको गूगल पर टाइप करना है wix.com और इंटर प्रेस करना है इसके बाद आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे

यहां पर जाने के बाद आपको अपने ईमेल आईडी से साइन इन करना है और फिर ब्लॉक क्रिएट कर लेना है ब्लॉगर के जैसे ही इसमें भी कई और भी फीचर्स अवेलेबल है जिसे आप यूज़ करके एक अच्छा ब्लॉग बना सकते हैं।

अगर आप एक ब्लॉगर हैं या blogging की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप हमें फॉलो करना बिल्कुल भी ना भूलें क्योंकि हम आपके लिए टिप्स और ट्रिक्स और ब्लॉगिंग से जुड़े नए-नए टॉपिक्स लाते रहेंगे।


        3. Wordpress.com
             

wordpress.com

 

                                       Wordpress.com वेबसाइट बनाने के लिए एक बहुत ही बढ़िया और best blogging platform है।

Queries-  how to create a blog website using wordpress | how to create a blog for students | how to make a personal blog website

वर्डप्रेस पर blogबनाने के लिए आपको गूगल पर टाइप करना है wordpress.com इसके बाद आप वर्डप्रेस वेबसाइट के लैंडिंग पेज पर पहुंच जाएंगे जहां से आपको blog बनाना है।

इसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड बनाना होगा

एक ही बार ब्लॉक की कैटेगरी सोच करनी होगी और नेक्स्ट पर क्लिक करना करने के बाद आपको आपके ब्लॉग का नाम देना होगा और ब्लॉक का URL देना होगा इसके बाद आपका blog ब्लॉगिंग के लिए ready है।


        4.Medium.com

 

Queries- where can i create my own blog for free | how to make my own blog website free | how to create my own blog free | how to make a personal blog | how to build a blog website | create a free blog and earn money | how to make a blog and earn money | how to create a blog and earn money | how can i create a free blog and make money

मीडियम पर भी हम आसानी से blog बना सकते हैं इसके लिए भी आपको simply  गूगल पर टाइप करना है medium.com आपके सामने मीडियम डॉट कॉम का ऑफिशियल वेबसाइट landing page खुल जाएगा।

Get Started पर क्लिक करना है और एक website बना लेना है।




Comments

You are welcome to share your ideas with us in comments!