Polytechnic kya Hota hai in hindi
Polytechnic kya Hota hai in hindi |
नमस्कार! दोस्तों मुझे आशा है कि आप सभी अच्छे होंगे. इस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे कि पॉलिटेक्निक क्या होता है what is polytechnic. Polytechnic means, polytechnic ka Hindi Naam kya Hota hai, Polytechnic ka Hindi Naam, Polytechnic ka full form in Hindi, polytechnic full form in English पॉलिटेक्निक कोर्स कैसे करें, पॉलिटेक्निक में कौन-कौन से कोर्स है, polytechnic course details, what is polytechnic courses, best polytechnic courses, scope of a polytechnic in India, polytechnic me admission Kaise le, eligibility criteria for polytechnic admission. Polytechnic fee
Polytechnic kya Hota hai
Topics:
- Polytechnic kya Hota hai in Hindi
- Poly-technic ka full form
- What are Polytechnic courses
- Polytechnic in Hindi meaning
- Polytechnic Kaise Kare
- Polytechnic form fees | diploma application fees
- Polytechnic course eligibility
- Polytechnic apply online
- Polytechnic all courses list
- Admission in government polytechnic college
- Polytechnic course duration after 10 and 12
- Polytechnic campus selection
- Advantage of polytechnic course in Hindi
- Admission process:
Apply online polytechnic form
Take the entrance exam after 10 or 12
- Apply for counseling
Choose your best course and best college
Complete course
Apply for Job after the polytechnic course
Polytechnic kya hota hai in hindi
पॉलिटेक्निक, जी हां! दोस्तों अक्सर पॉलिटेक्निक का नाम सुनते ही लोगों के मन में एक सवाल आता है what is polytechnic आखिर में यह पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा है क्या, पॉलिटेक्निक मैं एडमिशन कैसे लेते हैं और किसी पॉलिटेक्निक में एडमिशन कैसे मिलता है। डिप्लोमा करने के क्या फायदे हैं (advantage of polytechnic) यह सारी बातें आज हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं आपको नहीं पता कि पॉलिटेक्निक क्या होता है तो आप इसे पूरा पढ़ें. आपके सवालों का जवाब मिल जाएगा.
Polytechnic kya Hota hai |
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि पॉलिटेक्निक शब्द का अर्थ क्या है इसके बाद आपको खुद ब खुद समझ में आ जाएगा कि इसे पॉलिटेक्निक क्यों कहा जाता है.
Polytechnic means
पॉलिटेक्निक polytechnic दो शब्दों से मिलकर बना है पॉली और टेक्निक poly+technic
Poly: पाली का अर्थ होता है बहु (अधिक)
Technic: टेक्निक का अर्थ होता है कला
अर्थात बहुत सारी कलाएं।
College of polytechnic |
ऐसा संस्थान या कॉलेज जहां पर आपको बहुत सारे तरीकों या फिर कहें कलाओं को सीखने का अवसर प्राप्त होता है अर्थात वहां यह सभी कलाएं सिखाई जाती हैं, ऐसे कॉलेज को यह संस्थान को पॉलिटेक्निक कॉलेज polytechnic college के नाम से जानते हैं.
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि पॉलिटेक्निक का मतलब क्या होता है.
यदि आप जल्दी job पाना चाहते हैं या आपके पास हायर एजुकेशन के लिए पैसे नहीं है तो आप और पालीटेक्निक कर सकते हैं. यदि आप किसी मिडल क्लास फैमिली से हैं और आपको किसी अच्छी जॉब की तलाश है तो आप के लिए डिप्लोमा सबसे बढ़िया विकल्प होगा डिप्लोमा करने के बाद आप जॉब करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं.
आपको जिस भी फील्ड में रुचि है आप उसमें डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं यहां पर आपको विभिन्न प्रकार की कलाएं सिखाई जाती हैं वह भी प्रैक्टिकल के साथ पॉलिटेक्निक में प्रैक्टिकल पर अधिक ध्यान दिया जाता है डिप्लोमा करने के बाद आप किसी भी फील्ड में जैसे इंजीनियरिंग या मेडिकल फील्ड में जॉब कर सकते हैं
What is polytechnic courses
पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा बहुत ही पॉपुलर कोर्स है जिसे आप हाईस्कूल या इंटरमीडिएट के बाद ज्वाइन कर सकते हैं. इस कोर्स में इंजीनियरिंग से जुड़े बहुत सारे ब्रांच होते हैं आप अपनी इच्छा या फिर इंट्रेस्ट के अनुसार उस कोर्स कर सकते हैं।
पॉलिटेक्निक मैं एडमिशन लेना इतना आसान नहीं होता इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम भी देना होता है एंट्रेंस एग्जाम क्लियर होने के बाद आपको इस कोर्स में एडमिशन मिलता है
इस कोर्स को आप 10वीं या 12वीं के बाद कर सकते हैं.
इसके लिए आपका प्रतिशत अंक लगभग 35% होना चाहिए तभी आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इस कोर्स की मदद से आप इंजीनियरिंग की किसी भी फील्ड में चाहे वह मेकेनिकल इंजीनियरिंग हो या फिर केमिकल इंजीनियरिंग अगर आप डिप्लोमा इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आप डिप्लोमा या पॉलिटेक्निक के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
यह कोर्स पूरे 3 साल का होता है डिप्लोमा में कुछ और ऐसे भी हैं जो महज 2 साल या फिर 1 साल के भी होते हैं.
यदि आप 12वीं पास करने के बाद डिप्लोमा करना चाहते हैं तो आप के ग्रुप से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं इसमें फायदा यह रहेगा कि आप 3 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स 2 वर्ष में ही कर सकते हैं।
इस कोर्स को करने के बाद यदि आप बीटेक करना चाहते हैं तो आपको डायरेक्ट सेकंड ईयर में एडमिशन मिल जाएगा.
इसका मतलब यह है कि अगर आपने मेकेनिकल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा किया है और आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री लेना चाहते हैं तो आप बीटेक के सेकंड ईयर में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं.
इस कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है जोकि कॉमन एंट्रेंस एग्जाम होता है अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन पाना चाहते हैं तो आपको अच्छे रैंक लाने होते हैं इससे आपको बहुत ही फायदा होता है जैसे आपकी फीस कम लगती है प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले.
यदि आपके रैंक अच्छे नहीं आते तो आपको प्राइवेट कॉलेज में ही एडमिशन लेना पड़ सकता है जहां आप से काफी ज्यादा फीस ली जाती है जो कि लगभग 30 से 50 या 55 हजार तक या फिर इससे ज्यादा भी हो सकता है जबकि गवर्नमेंट कॉलेज में यह फीस 10000 से 15000 के बीच होती है.
पॉलिटेक्निक मैं कई प्रकार के कोर्सेज कराए जाते हैं आप अपनी इंटरेस्ट के अनुसार वह कोर्स कर सकते हैं पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग से जुड़े सभी ब्रांच उपलब्ध है.
Mechanical engineering, Electrical engineering, Electronics engineering, Civil engineering, etc.
Best polytechnic courses
कोर्स कोई भी हो आपका जिस में इंटरेस्ट है वही कोर्स आपके लिए बेस्ट है आप अपने इंटरेस्टेड फील्ड में अपने विषय का चुनाव कर सकते हैं.
भारत में पॉलिटेक्निक की बढ़ती मांग और लोकप्रियता के कारण पॉलिटेक्निक ने और भी नए कोर्सेज को ऐड किया है जिससे आपको अपने इंटरेस्टेड फील्ड या करियर से जुड़े फील्ड ने विषय को चुनने में आसानी होगी.
पॉलिटेक्निक government polytechnic और private polytechnic संस्थानों ने नए पाठ्यक्रम को शामिल कर लिया है.
कुछ लोकप्रिय पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम किस प्रकार हैं
Best polytechnic courses in India
- Diploma in Computer Science and Engineering
- Diploma in Civil Engineering
- Diploma in Automobile Engineering
- Diploma in Electronics and Communication
- Diploma in Electrical Engineering
- Diploma in Fashion Engineering
- Diploma in Art and Craft
- Diploma in Mechanical Engineering
- Diploma in Chemical Engineering
- Diploma in Instrumentation and Control Engineering
- Diploma in IT Engineering
- Diploma in Electronics and Telecommunication Engineering
- Diploma in Aeronautical Engineering
- Diploma in Aerospace Engineering
- Diploma in Agricultural Engineering
- Diploma in Food Processing and Technology
- Diploma in Power Engineering
- Diploma in Infrastructure Engineering
- Diploma in Production Engineering
- Diploma in Metallurgy Engineering
- Diploma in Environmental Engineering
- Diploma in Textile Engineering
Eligibility for Admission Polytechnic
पॉलिटेक्निक कोर्स करने के लिए योग्यता
पॉलिटेक्निक कोर्स करने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए:
कैंडिडेट 10 वीं या 12 वीं पास होना चाहिए।
पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए उसके पास कम से कम 35% अंक होना अनिवार्य है इंग्लिश मैथ और साइंस विषय अनिवार्य है।
Advantages of polytechnic course
पॉलिटेक्निक कोर्स करने के फायदे
इस कोर्स को करने के बाद आपको जॉब मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं ।
पॉलिटेक्निक 10वीं या 12वीं पास करने के बाद आसानी से किया जा सकता है ।
पॉलिटेक्निक कॉलेज में आपको प्रैक्टिकल तरीके से समझाया जाता है।
पॉलिटेक्निक करने के बाद आप डिग्री करने के लिए बीटेक कॉलेज में डायरेक्ट सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकते हैं।
पॉलिटेक्निक कोर्स को करने के लिए आपको अधिक पैसे की जरूरत नहीं पड़ती यह कम खर्च में आसानी से किया जा सकता है
यदि आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आप का खर्च बहुत ही कम आता है।
Skill devlopment:
Skill devlopment |
किसी कोर्स में डिप्लोमा लेने के बाद आपकी technical skills अच्छी हो जाते हैं.
Polytechnic courses list
पॉलिटेक्निक में निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं जो इस प्रकार है:
1. Architectural Assistantship
2. Civil Engineering
3. Electrical Engineering
4. Instrumentation & Control
5. Mechanical Engineering
6. Information Technology
7. Computer Science & Engineering
8. Chemical Engineering
9. Dairy Engineering
10. Textile Technology
11. Textile Chemistry
12. Glass and Ceramic Engineering
13. Leather Technology
14. Printing Technology
15. Interior Decoration & Design
16. Agriculture Engineering
17. Fashion Designing and Garment Technology
18. Paint Technology
19. Plastic & Mould Technology
20. Textile Design
21. Hotel Management & Catering Service
22. Air Craft Maintenance
23. Avionics
24. Modern Office Management & Secretarial Practice
25. Library and Information Science
26. Home Science
27. Material Management
28. Commercial Practice
29. Mass Communication
30. Pharmacy
etc.
How to get admission in polytechnic after 10th
Full process for admission in polytechnic
पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने की पूरी प्रक्रिया
Polytechnic |
पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
Apply online application form
Apply online polytechnic form
पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जिसे कॉमन एंट्रेंस टेस्ट कहते हैं इसके लिए सबसे पहले पॉलिटेक्निक की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है और एक फॉर्म फिल करना होता है फॉर्म भरने के बाद आपको एग्जाम फीस जमा करनी होती है और आपका फार्म कंप्लीट हो जाता है.
फार्म भरने के लिए आपको 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए.
Polytechnic Entrance Exam CET ( comman Entrance test)
पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जिसे कॉमन एंट्रेंस टेस्ट CET ( comman Entrance test) कहते हैं.
एंट्रेंस एग्जाम मैं आपको अच्छे अंक Achieve highest rank लाने की कोशिश करनी चाहिए जिससे कि आपको एक बेहतर कॉलेज मिल सके.
जब आपकी रैंक अच्छी होगी तो ही आपको गवर्नमेंट कॉलेज मिल सकेगा. और गवर्नमेंट कॉलेज में फीस भी कम लगती है इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको एक बेहतर प्लेसमेंट और अच्छी सैलरी की जॉब भी मिलने की चांसेस बढ़ जाती है.
Apply for counseling and choose best college
एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको काउंसलिंग के लिए अप्लाई करना होगा जिसमें आप अपना कॉलेज और विषय को चुनेंगे Choose your best course and best college for काउंसलिंग एडमिशन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है.
काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है. जिसमें आपको entrance exam एग्जाम में प्राप्त rank के हिसाब से कॉलेज दिया जाता है.
College education
Polytechnic kya Hota hai in hindi |
काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको पढ़ाई के लिए कॉलेज जाना होता है जैसे आप स्कूल जाते थे. आपको उसी कॉलेज में पढ़ाई की अनुमति होगी जिस कॉलेज में आपको एडमिशन मिला है.
Campus selection
कैंपस सिलेक्शन में आपकी कॉलेज में कुछ कंपनियां आती हैं जो स्टूडेंट्स को जॉब देती हैं अगर आप पढ़ने में अच्छे हैं और आप के मार्क्स भी अच्छे हैं तो आपको केंपस सिलेक्शन लेने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपको एक अच्छी सैलरी का जॉब मिल जाएगा।
अगर आप केंपस सिलेक्शन ना लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप बीटेक कर सकते हैं जिसमें आपको डायरेक्ट 2nd year में एडमिशन मिल जाएगा.
यह भी पढ़े -
Polytechnic kya Hota hai in Hindi, Poly-technic ka full form, What is Polytechnic courses, Polytechnic in Hindi meaning, Polytechnic Kaise Kare, Polytechnic form fees | diploma application fees, Polytechnic course eligibility, Polytechnic apply online, Polytechnic all courses list, Admission in government polytechnic college, Polytechnic course duration after 10 and 12, Polytechnic campus selection, Advantage of polytechnic course in Hindi, polytechnic course fees
wow nice blog
ReplyDelete👍
ReplyDelete