How to download adhaar card in 2021
E aadhaar card
E aadhaar card UIDAI के द्वारा जारी किया गया एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड इलेक्ट्रॉनिक फाइल है जो digitally signed होता है इसमें सिग्नेचर की आवश्यकता नहीं होती है।
How to download adhaar online | download e aadhaar
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट UIDAI पर विजिट करना है यहां पर आने के बाद आपको My Aadhaar पर क्लिक करना है इसके बाद Get Aadhaar में Download adhaar पे करना है इस पर क्लिक करने के बाद आप aadhaar card download करने के पेज पर पहुंच जाएंगे।
Download Aadhaar card by enrollment number
एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको
- Enrollment ID (EID) पर क्लिक करना है,
- और 14 digit के enrollment number को भर देना है,
- और Enrollment slip पर छपे हुए तारीख को भरना है,
- Masked aadhaar को टिक नहीं करना है यदि आप इस पर टिक कर देते हैं तो आपके द्वारा डाउनलोड किए गए आधार कार्ड पर आधार नंबर के सारे अंक नहीं दिखाई देंगे इसलिए बेहतर होगा कि आप इस बॉक्स को tick ना करें,
- इसके बाद दिए गए captcha को फिल करना है यदि captcha दिखाई नहीं देता है तो आप इसे रिफ्रेश करें इसके बाद captcha दिखाई देगा,
- captcha भरने के बाद आपको सेंड ओटीपी (send otp) पर क्लिक करना है,
- सेंड ओटीपी पर क्लिक करते ही आपके registered mobile number पर एक sms आएगा उसमें ओटीपी दिया होता है,
- इस ओटीपी को दिए गए बॉक्स में भर देना है इसके बाद डाउनलोड आधार पर क्लिक करें के e adhaar card download कर लेना है।
How to open Password Protected Aadhaar Card
आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद ओपन करने के लिए आपसे आधार कार्ड का पासवर्ड पूछा जाता है e adhaar card download को ओपन करने के लिए आपका पासवर्ड इस प्रकार होगा।
- सबसे पहले आपके नाम के पहले चार अक्षर कैपिटल लेटर में और फिर
- डेट ऑफ बर्थ में सन (year)।
Example:
यदि आपका नाम रमेश (Ramesh) है और आपका डेट ऑफ बर्थ 02/11/1998 है तो आपका पासवर्ड इस प्रकार होगा।
Example password- RAME1998
Download aadhaar card by aadhaar number
आधार नंबर से online e adhaar card download करने के लिए aadhaar number वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अपना आधार नंबर भरना है
- इसके बाद दिए हुए कैप्चा को कैप्चर बॉक्स में भरना है,
- सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है,
- सेंड ओटीपी पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 digit का ओटीपी आएगा जिसे बॉक्स में भरना है,
- इसके बाद इंफॉर्मेशन देनी होगी कि आप आधार कार्ड की हार्ड कॉपी भी मंगाना चाहते हैं या नहीं
- यदि आप हार्ड कॉपी मंगवाना नहीं चाहते हैं तो नोट ऑर्डर पर क्लिक करना है,
- और Verify and download पर क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
Download aadhaar card with mobile number
e adhaar card download करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप ई आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते इसके लिए आपको आधार कार्ड सेंटर पर जाकर मोबाइल नंबर को रजिस्टर कराना होगा तभी आप आधार कार्ड का लाभ उठा सकेंगे
download aadhaar card by registered mobile number यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर्ड नहीं है तो आप ऑफलाइन अर्थात aadhar card की हार्ड कॉपी by post मंगवा सकते हैं जिसके लिए आपको ₹50 pay करने होंगे।
मोबाइल नंबर आधार कार्ड में एक बार रजिस्टर हो जाने के बाद आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
download adhaar card by otp
जब आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाता है इसके बाद ही आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं
Download adhaar card by name and date of birth
नाम और डेट ऑफ बर्थ से आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास enrollment number, aadhaar number या virtual ID होना चाहिए तभी आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपको इन तीनों में से कुछ भी नहीं पता है तो आप अपने नाम से EID/UID इनरोलमेंट आईडी या आधार नंबर दोबारा पा सकते हैं इसके लिए आपको दिए गए लिंक पर click करना है जिससे आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के इस पेज पर पहुंच जाएंगे
वहां जाने के बाद आपको ऑप्शन सेलेक्ट करना है कि आप आधार कार्ड नंबर जानना चाहते हैं या एनरोलमेंट आईडी
इसके बाद आपको फुल नेम टाइप करना है full name टाइप करने के बाद मोबाइल नंबर या email address दोनों में से एक का होना बहुत ही जरूरी है इसके बात captcha verification पर क्लिक करके दिए गए captcha को भरना है और send otp पर क्लिक करना है।
ओटीपी भरने के बाद लॉगिन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको इस प्रकार का मैसेज आएगा
अर्थात आपका आधार नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर सेंड कर दिया गया है।
Download adhaar card by name and date of birth |
Retrieve Lost or Forgotten EID/UID
Download adhaar card by face
आधार कार्ड को अपने फेस की मदद से डाउनलोड करने के लिए आप फायरफॉक्स ब्राउजर का यूज करें जिसमें आपको Face Authentication का ऑप्शन मिल जाता है यहां से आप आसानी से अपने फेस की मदद से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए जरूरी है कि आप के आधार कार्ड में आपका फोटो अपडेट रहना चाहिए तभी आप अपने आधार कार्ड को अपने फेस की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे।
Download masked adhaar card
मास्टर आधार कार्ड में आपको आधार कार्ड के सभी अंक नहीं दिखाई देते हैं इसका आधार कार्ड में सिर्फ आखिरी के चार अंक दिखाई देते हैं।
How to download aadhaar card pdf
जब आप आधार कार्ड को आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करते हैं तो वह आधार कार्ड pdf format में डाउनलोड होता है जो पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है।
अगर आप आधार कार्ड से जुड़ी और भी जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब कर सकते हैं और कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं आपको इसी प्रकार की नई नई जानकारी मिलती रहेगी।
Comments