How to book Appointment for aadhaar update
How to book Appointment for aadhaar update |
आधार कार्ड हमारी डॉक्यूमेंट का एक अभिन्न अंग बन चुका है ऐसे में यदि हमारे आधार कार्ड में कोई भी त्रुटि होती है तो हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है
आजकल आधार कार्ड का उपयोग एक उपयोगी डॉक्यूमेंट की तरह लगभग सभी जगह होता है जैसे-ऑनलाइन आवेदन करते समय
यदि हमारे आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि है तो आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट यूआईडीएआई हमें आधार कार्ड अपडेट कराने की फैसिलिटी प्रोवाइड करता है जो कि बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट होता है
यदि आपके आधार कार्ड में आपके नाम में कोई त्रुटि है तो घर बैठे अपने आधार कार्ड को अपडेट करा सकते हैं या आपका डेट ऑफ बर्थ गलत लिखा हुआ है या एड्रेस गलत है या किसी भी प्रकार का संशोधन कराना हो आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना अपॉइंटमेंट दर्ज कर सकते हैं
आधार सेवा केंद्र जाने से पहले आपको एक अपॉइंटमेंट दर्ज करना होगा अपॉइंटमेंट दर्ज करने के कुछ दिनों के बाद आपको किसी डेट को आधार सेवा केंद्र पर बुलाया जाता है आप उस दिन जाकर अपने आधार कार्ड में अपडेट करवा सकते हैं
आप अपने आधार कार्ड में इस प्रकार की गलतियों को अपडेट करवा सकते हैं.
- Fresh Aadhaar enrolment
- Name Update
- Address Update
- Mobile No. Update
- Email ID Update
- Date of Birth Update
- Gender Update
- Biometric (Photo + Fingerprints + Iris) Update
Book an Appointment
आधार कार्ड का अपॉइंटमेंट दर्ज करने के लिए आप दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.
✔सबसे पहले आपको अपना लोकेशन सेलेक्ट करना होगा location सिलेक्ट करने के बाद Proceed to book Appointment पर क्लिक कर दें.
✔आपको ऐसा लोकेशन सिलेक्ट करना है जहां पर आप आसानी से पहुंच सकें आप अपने अनुसार किसी भी लोकेशन को सेट कर सकते हैं.
✔इसके बाद आधार अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें.
✔अपना मोबाइल भरे नंबर जो आधार कार्ड में रजिस्टर हो.
✔इसके बाद कैप्चा फिल करें कैप्चा फिल करने के बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें.
✔जनरेट ओटीपी पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा जिसमें ओटीपी होगी उस OTP को दिए गए बॉक्स में सेल भर देना है.
✔Verify OTP पर क्लिक करें.
✔फोन नंबर वेरीफाई होने के बाद आपसे आपका अपॉइंटमेंट डिटेल पूछा जाएगा जिसमें आपको अपना State, City, Aadhaar Seva Kendra, Appointment Verification Type (Document/HOF) भरना होता है इसके बाद आपसे पर्सनल डिटेल्स पूछी जाती हैं.
✔पर्सनल डिटेल में आपको अपना Full Name, Name Proof Document. Gender, Date Of Birth, Date Of Birth Proof (birth certificate) और Email Address देना होगा.
✔इसके बाद Adress Detail में Pin Code, City, Post Office, Distric, State Mobile Number, Address Proof आदि भर देना है.
✔सारी डिटेल भरने के बाद Next पर क्लिक करना है और अपना time choose करना है.
✔Appointment Confirmation मिलने के बाद Next पर क्लिक करना है.
✔अपॉइंटमेंट कंफर्मेशन मैसेज आपके फोन पर पहुंच जाएगा.
✔सारी डिटेल की जांच करने के बाद Submit पर क्लिक कर देना.
✔इसके बाद OK करके Confirm करना है.
✔सबमिट करने के बाद अपने फॉर्म का एक प्रिंट अपने पास रख लेना चाहिए.
यदि आप अपना आधार सेवा केंद्र खोजना चाहते हैं तो आप एक ऐसे अपने State, Postal Code, Search Box से आसानी से खोज सकते हैं इसके लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना है जिसे आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे वहां जाने के बाद आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र को आसानी से ढूंढ सकते हैं.
Download Your Aadhaar Card
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और हमारे साथ जुड़े रहने के लिए ब्लॉक को सब्सक्राइब कीजिए आपको ऐसे ही इंटरेस्टिंग और नॉलेजफुल जानकारी समय-समय पर मिलती रहेगी.
Comments