How to Wright a seo friendly article | Blog kaise likhe
नमस्कार दोस्तों! हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है आज हम सीखेंगे ब्लॉग क्या होता है, ब्लॉग कैसे लिखा जाता है। ब्लॉग में seo फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखा जाता है। seo फ्रेंडली आर्टिकल क्या होता है, Keywords क्या होते हैं और keywords का उपयोग हम अपने ब्लॉग पोस्ट में कैसे कर सकते है।
etc.
![]() |
How to Wright a seo friendly article |
Blog kaise likhe | Blog kaise banaye
हम सभी चाहते हैं कि हमारा blog गूगल में रैंक हो हमारे ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा लोग आए और हमारे द्वारा लिखे गए पोस्ट को पढ़ें जिससे हमारी करनी काफी ज्यादा होगी अर्थात हमें ज्यादा revenue मिलेगा.
इसके लिए हमें अपने ब्लॉग को यूजर के सामने बहुत ही अच्छे ढंग से पेश करना होगा जिससे कि वह गुजर आपके द्वारा लिखी गई पोस्ट को पढ़ें और आसान भाषा में समझ सके यदि यूजर आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट को पूरा पड़ता है तो इससे आपके ब्लॉग को बहुत ही अच्छा इफेक्ट पड़ता है गूगल में रैंक होने के लिए
गूगल में रैंक होने के लिए जरूरी है कि हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट बिल्कुल सरल भाषा में लिखी गई हो और seo friendly होनी चाहिए। और इसमें कीवर्ड्स का यूज किया जाना चाहिए तभी आपके ब्लॉग को गूगल समझ पाएगा और इससे ब्लॉग या पोस्ट की रैंकिंग में आसानी होगी
Read Also- SEO friendly article kaise likhe
तो आइए समझते हैं की एक blog post kaise likhe ब्लॉग पोस्ट में क्या क्या होना जरूरी है जिससे आपको गूगल में रैंक करना आसान हो-
Blog Post Format | ब्लॉग लिखने का तरीका
✔. Choose Topic
सबसे पहले यदि हम ब्लॉग लिखना चाहते हैं तो हमें एक टॉपिक डिसाइड करना होगा कि हम अपने ब्लॉग पोस्ट को किस टॉपिक पर लिखना है।
आप जिस भी टॉपिक पर अपने ब्लॉग पोस्ट को लिख रहे हैं उसके बारे में आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि यदि आपके पास उस के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी तो आप एक अच्छा और seo friendly ब्लॉग पोस्ट नहीं लिख सकते हैं।
आप अपने ब्लॉग पोस्ट में जो कुछ भी लिख रहे हैं वह यूजर फ्रेंडली भी होना चाहिए ताकि उसे जो भी पढ़े वह आसानी से समझ सके यदि आपका पोस्ट अच्छा होगा तो user आपके लिखे हुए उस पोस्ट को पूरा पड़ेगा जिससे आपको ही फायदा होगा।
हमें अपने ब्लॉग पोस्ट को लिखते समय Heading, Subheading, Minor Heading एंड Paragraph आदि का भी ध्यान रखना चाहिए कोशिश करनी चाहिए की heading मैं कीवर्ड होने चाहिए।
हेडिंग के लिए हेडिंग टैक्स का यूज किया जाना चाहिए। हेडिंग टैक्स कुछ इस प्रकार होते हैं-
<H1>.......</H1>
<H2>.......</H2>
<H3>.......</H3>
<H4>.......</H4>
<H5>.......</H5>
<H6>.......</H6>
जिससे आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट में हेडिंग वाइज पैराग्राफ बनेंगे जिसे गूगल समझ पाएगा और आपके आर्टिकल को गूगल में रैंक होने में आसानी होगी।
✔. Blog Language
बहुत से लोगों का यह समान होता है कि हम अपने ब्लॉग को किस भाषा में लिखें जिससे कि हमें गूगल में रैंकिंग में आसानी हो तो मैं बताना चाहता हूं कि आप अपने ब्लॉग को किसी भी भाषा में लिख सकते हैं
भारत में ज्यादातर लोग हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा का उपयोग करते हैं तथा यह भाषाएं पढ़ने में आसान होती हैं जिसे कोई भी यूजर आसानी से पढ़ कर समझ सकता है।
अतः बेहतर यही है कि आप अपने ब्लॉग को अंग्रेजी या हिंदी भाषा में लिखें जिसे आपको गूगल में Top position मिल सके। यदि आपको इंग्लिश बोलना और लिखना बहुत ही अच्छा आता है तो आप ब्लॉग को इंग्लिश में लिखें क्योंकि आपके ब्लॉग को भारत के बाहर भी पढ़ा जाता है जैसे- US
यदि आपको किसी एक भाषा में रुचि है तो आप अपने ब्लॉग को अपनी भाषा में लिखें तभी आप ब्लॉगिंग में सफल हो सकते हैं।
✔. Attractive Thumbnail
आप अपनी ब्लॉक के लिए एक अच्छा थंबनेल बनाएं जिसे लोग देखते हैं उस पर क्लिक करें और आपके ब्लॉक पर आ जाएं एक अच्छा संदेश बनाने के लिए आपके पास क्रिएटिविटी होने चाहिए कि किस तरह से ऐसा थंबनेल बनाया जाए जो अट्रैक्टिव हो और यूजर फ्रेंडली हो।
Thumbnail बनाने के लिए आप Adobe Photoshop, Adobe Illustrator, और Canva जैसे सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं जिससे आप एक बढ़िया Thumbnail बना सकते हैं।
Thumbnail अपने ब्लॉग पोस्ट सबसे ऊपर या हेडिंग के नीचे लगाना चाहिए या फिर इसका उपयोग इमेज के क्रम में सबसे पहले करना चाहिए ताकि वह आपके ब्लॉग पोस्ट पर सबसे पहले दिखाई दे।
✔. Unique Content
यूनीक कंटेंट का मतलब होता है कि आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को खुद से लिखते हैं
आपको किसी भी दूसरे ब्लॉग से कंटेंट कॉपी नहीं करना है पूरा इफेक्ट पड़ता है इसे आपके ब्लॉग पर ऐडसेंस अप्रूवल भी नहीं मिल पाएगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी नहीं होगा क्योंकि अगर आप किसी भी ब्लॉग से या वेबसाइट से आर्टिकल को कॉपी करते हैं तो यह गूगल को पता चल जाता है और आपका ब्लॉग गूगल सर्च रैंकिंग में नहीं आ पाएगा।
✔. Words in blog post | Blog post length
क्या आपको पता है कि एक ब्लॉग पोस्ट में कितने words होने चाहिए how many words in a blog post |how many words should a blog post be. तो हम आपको बता दें आपके प्रॉब्लम कम से कम 500 से 1000 वर्ड होनी चाहिए।
आप अपनी भैंस को चेक करने के लिए किसी भी word counter tool का उपयोग कर सकते हैं जिसमें आपको यह पता चल जाएगा कि आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट में कितने वर्ड्स लिखे गए हैं।
✔. Copyright free Image and Videos
आप अपने ब्लॉग पोस्ट के बीच-बीच में चित्रों का भी प्रयोग करें जिससे कि ब्लॉग को पढ़ने वाले को बहुत ही आसानी होती है चित्र देखकर आसानी से समझ सकता है कि आप क्या कहना चाहते हैं।
आपको अपने ब्लॉग में कॉपीराइट फ्री इमेज और वीडियोस का ही प्रयोग करना चाहिए जिससे कि आप पर कॉपीराइट स्ट्राइक ना लगे और आप आसानी से ब्लॉगिंग में सफल हो सके।
Read Also- How to download copyright free Images and Videos
✔. Image Optimisation | Image SEO
आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में ऐसी इमेजेस का प्रयोग करना चाहिए जिसे लोड होने में बहुत ही कम टाइम लगे और वह आसानी से आपके ब्लॉक में दिखे इसे यूजर आपकी वेबसाइट से बाहर नहीं जाएगा क्योंकि गुजर सबसे पहले आपकी इमेज को देखकर यह तय करता है कि आपने इस ब्लॉग पोस्ट में कौन-कौन से कंटेंट्स लिखे हैं जो उसके लिए उपयोगी है
ब्लॉक में इमेज को अपलोड करने से पहले इसकी साइज को अपने blog theme के अनुसार या thumbnail के रूप में बना लेना है और इसके साइज को कम कर लेना है।
और अपने इमेज का नाम उस इमेज के आधार पर देना है जिसका वह इमेज है क्योंकि सर्च इंजन इमेज के नाम के आधार पर इमेज को सर्च करता है और सर्च रिजल्ट में शो करता है इसका मतलब यह है कि यदि आपके नाम के इमेज को कोई सर्च करता है तो वह सर्च रिजल्ट में आएगा जिससे उस यूजर का blog पर आने के chances बढ़ जाएंगे।
इमेज को अपने ब्लॉग पर अपलोड करने के बाद उसे उसका Title tag, Alt tag और उस इमेज के बारे में छोटा सा description देना चाहिए जिससे आपके ब्लॉग को गूगल रैंकिंग में आसानी होगी।
✔. Some Coding Knowledge
ब्लॉग लिखने के लिए हमें थोड़ी बहुत कोडिंग की भी नॉलेज होनी चाहिए जो हमें ब्लॉगिंग में बहुत हेल्प करती हैं। कोडिंग के जरिए आप छोटे-मोटे बदलाव बहुत ही आसानी से कर सकेंगे जिससे आपको डेवलपर की हेल्प की जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपने ब्लॉग को खुद से ही मैनेज कर पाएंगे आपको कुछ कोडिंग लैंग्वेज की जरूरत पड़ सकती है जैसे HTML, CSS, Java इन तीनों लैंग्वेज के जरिए आप अपनी वेबसाइट को बहुत ही आसानी से मैनेज कर पाएंगे।
आशा करता हूं कि आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट के जरिए यह समझ पाए होंगे एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते हैं और एक ऐसी ऑफ फ्रेंडली आर्टिकल क्या होता है।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना.
Read Also -
How to Make a Killer Website Even if You're an Absolute Beginner (in 10 minutes)
All Settings in blogger
Image Optimization
Keyword Research kaise kare
©specialcreator
Comments